1 जून से रोज चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें

अब रेल मंत्री पीयूष गोयल का ऐलान, 1 जून से चलाई जाएंगी 200 नॉन-एसी ट्रेन्‍स



कब-कब चलेंगी, कहां से कहां तक जाएंगी?
इन 200 स्‍पेशल ट्रेनों में नॉन-एसी कोच (स्‍लीपर और जनरल सेकेंड क्‍लास) होंगे। रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेनें डेली चलेंगी। कहां से कहां तक ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसका ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि 15 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन्‍स से दिल्‍ली को बड़े शहरों से जोड़ने के बाद, अब छोटे शहरों की कनेक्टिविटी सुधारने पर जोर हो सकता है।