Saudi Arab में जमकर हुई Snowfall, ख़ूब शेयर हो रहे Video
साल के पहले दिन सऊदी अरब के उत्तर-पश्चिमी शहर ताबुक में जमकर बर्फ़बारी हुई है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है. ताबुक क्षेत्र के पास अल-लॉज़ पर्वत पर लोग पर बर्फ़ का आनंद ले रहे हैं. सऊदी के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए ने बर्फ़ की चादरों से ढकी कारों की तस्वीरे पोस्ट की हैं. वीडियो में लोग बर्फ़ का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. जबल अल-लावज़, अल-दाहेर और अल्क़ान पर्वत ढँक गए हैं. सऊदी अरब का यह उत्तरी हिस्सा पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.
On the first day of the year, there has been a lot of snowfall in the northwestern city of Tabuk in Saudi Arabia. Its video is being shared a lot on social media. People enjoy the snow on Mount Al-Loz, near the Tabuk region. Saudi state news agency SPA posted pictures of cars covered in sheets of snow. In the video, people are seen enjoying the snow. The Jabal al-Lawz, al-Daher and Alqan mountains are covered. This northern part of Saudi Arabia is very popular among tourists.