What is the Risk of getting Diabetes if Corona is Infected?

Corona संक्रमित होने पर Diabetes होने का कितना ख़तरा है?

कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे विशेषज्ञ इन दिनों संक्रमित लोगों में डायबिटीज़ के मामले देख रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि उन लोगों में भी डायबिटीज़ देखने को मिला है जिनमें यह पहले से नहीं था. चिकित्सक इसे कोविड-19 से हुई डायबिटीज़ कह रहे हैं. दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने के बाद हुए डायबिटीज़ को लेकर अध्ययन चल रहा है. जिन मरीज़ों में डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर होता है उनमें कोरोना संक्रमण होने का ख़तरा ज़्यादा होता है. देखिए यह वीडियो.

 

Experts treating corona infected are seeing cases of diabetes in infected people these days. Experts say that diabetes has also been seen in those people who did not already have it. Doctors are calling it diabetes caused by CoVID-19. There is a study going on around the world regarding diabetes caused by Kovid-19 infection. Patients who have diabetes, high blood pressure are more prone to corona infection. Watch this video.