India: MIS-C from COVID-19, what is this 'new disease' happening to children?

 COVID19 से MIS-C , बच्चों को हो रही ये 'नई बीमारी' क्या है?

दुनिया के सबसे मशहूर मेडिकल जर्नलों में से एक 'द लैंसेट' के अनुसार, बच्चों में होने वाला 'मल्टीसिस्टम इनफ़्लामेट्री सिंड्रोम' यानी एमआईएस-सी एक ऐसा गंभीर रोग है जिसे फ़िलहाल कोविड-19 (सार्स-कोविड-2) से जोड़कर देखा जा रहा है.

पेशे से अध्यापक सूरज का पूरा परिवार अमन के बीमार पड़ने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था. मई, 2021 के दूसरे सप्ताह में ही पूरे परिवार ने इलाज के बाद अपना आइसोलेशन पूरा किया और सभी कोविड की जाँच में नेगेटिव आ गये. कोरोना संक्रमण के दौरान परिवार के बाकी सदस्यों से अलग, अमन को आँखों में इनफ़ेक्शन के अलावा कोई और गंभीर लक्षण नहीं था. अमन की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन एंटीबॉडी टेस्ट में अमन के शरीर में पर्याप्त मात्रा में कोविड की एंटीबॉडी मिली थीं. अमन का इलाज कर रहे नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि "अमन का ईसीजी ख़राब था. उनकी ईको (हृदय की जाँच) रिपोर्ट भी ठीक नहीं थी. कुछ अन्य हेल्थ मार्कर भी हिले हुए थे जिनका इस उम्र में अचानक गड़बड़ाना असामान्य बात है."

 

MIS-C from COVID19, what is this 'new disease' happening to children?

According to 'The Lancet', one of the world's most famous medical journals, 'Multisystem Inflammatory Syndrome' i.e., MIS-C in children is such a serious disease that is currently being linked to COVID-19 (SARS-COVID-2).

 The entire family of Suraj, a teacher by profession, was infected with the Coronavirus before Aman fell ill. In the second week of May 2021 itself, the entire family completed its isolation after treatment and all came negative in the test of Kovid. Unlike the rest of the family during the corona infection, Aman had no more serious symptoms other than eye infection. Aman's RT-PCR report was negative, but in the antibody test, sufficient amount of antibodies of Kovid were found in Aman's body. Ajit Kumar, a neonatologist and pediatrician treating Aman, said that "Aman's ECG was bad. His echo (heart test) report was also not good. Some other health markers were also shaken which suddenly disturbed at this age. It's an unusual thing."