With which medicine will the coronavirus-borne epidemic i.e, CoVid-19 outbreak end?
Researchers from all over the world are working hard to find the answer to this question. So far, only one thing is clear that the attack of CoVid-19 on people who have strong immunity is not fatal. Now the market has started cashing in on this. Several measures to increase immunity are being suggested on the media and social media. Can corona be avoided by consuming vitamins?
कोरोना वायरस से पैदा हुई महामारी यानी कोविड-19 का प्रकोप किस दवा से ख़त्म होगा? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए दुनिया भर के शोधकर्ता मेहनत कर रहे हैं. अभी तक एक ही बात साफ़ है कि जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत है उन पर कोविड-19 का हमला घातक नहीं होता. अब बाज़ार इसी बात को भुनाने में लग गया है. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के अनेक उपाय मीडिया, सोशल मीडिया पर सुझाए जा रहे हैं. क्या विटामिन का सेवन करने से कोरोना से बचा जा सकता है?