बिहार का वो बच्चा जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बोलकर मशहूर हो गया
बिहार में नालंदा जिले के नीमाकोल गांव का रहने वाला सोनू नाम का बच्चा इन दिनों सुर्खियों में है. क्योंकि उसने सीएम नीतीश कुमार के सामने अपनी पढ़ाई और शराबबंदी के बावजूद पिता के शराब पीने की बात उठाई. 5वीं क्लास में पढ़ने वाला सोनू पढ़-लिखकर आईएएस बनना चाहता है लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ सके. पिता नज़दीक के बाज़ार में दही बेचकर घर चलाते हैं लेकिन घर चलाने और दोनों बच्चों के लिए उतनी कमाई नाकाफी है. गांव के सरकारी स्कूल की स्थिति ठीक नहीं. सोनू ने इसके बाबत भी सीएम से गुहार लगाई है. उम्मीद तो गांव वाले भी लगाए हैं कि सोनू के जरिए उनके गांव की किस्मत पलट सके
A child named Sonu, a resident of Neemakol village of Nalanda district in Bihar, is in the headlines these days. Because he raised the issue of his father drinking alcohol despite his studies and prohibition in front of CM Nitish Kumar. Sonu, who is studying in class 5th, wants to become an IAS by studying and writing, but the financial condition of the house is not such that he can study in a private school. The father runs the house by selling curd in the nearby market, but that much income is insufficient for running the house and for both the children. The condition of the government school in the village is not good. Sonu has also appealed to the CM regarding this. The villagers have also hoped that the fate of their village can be reversed through Sonu.