How many died from Corona in India, 42 lakhs or 3 lakhs?

भारत में Corona से कितने मरे, 42 लाख या 3 लाख?

May 27, 2021: न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) ने एक आंकलन कर बताया है कि इस साल जनवरी तक भारत में कोविड से मरने वालों (Covid Deaths) की संख्या 42 लाख से भी अधिक हो सकती है. यह केवल दूसरी लहर की गिनती नहीं है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस खबर का लिंक ट्विटर (Twitter) पर साझा कर दिया तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) नाराज़ हो गए.

उन्होंने लिख दिया कि लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का स्टाइल है. पेड़ों पर से गिद्ध भले ही लुप्त हो रहे हों, लेकिन लगता है उनकी ऊर्जा धरती के गिद्धों में समाहित हो रही है. राहुल गांधी को दिल्ली से अधिक न्यूयार्क टाइम्स पर भरोसा है. लाशों पर राजनीति करना कोई धरती के गिद्धों से सीखे.

गिद्धों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की जानकारी ठीक नहीं है. उन्हें पता नहीं है कि उन्हीं की सरकार ने गिद्धों को बचाने के लिए पांच साल का एक एक्शन प्लान बनाया है. यह कार्यक्रम 2006 से चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने गिद्धों के प्रति जिस घृणा का प्रदर्शन किया है वह अफसोसनाक है.

 

How many died from Corona in India, 42 lakhs or 3 lakhs?

May 27, 2021: The New York Times has made an assessment that till January this year, the number of COVID Deaths in India can be more than 42 lakhs. It is not just the count of the second wave. When Rahul Gandhi shared the link of this news on Twitter, Health Minister Dr. Harsh Vardhan got annoyed.

He wrote that it is the style of Congress to do politics on corpses. The vultures are disappearing from the trees, but it seems that their energy is being absorbed into the vultures of the earth. Rahul Gandhi trusts the New York Times more than Delhi. Do politics on corpses, learn from the vultures of the earth.

The information of the Health Minister regarding vultures is not correct. They do not know that their government has prepared an action plan of five years to save the vultures. This program has been running since 2006. The hatred the health minister has displayed towards vultures is regrettable.