Daily Hukum naama - order of the day from Sri Guru Granth Sahib ji

ਜੇ ਸੱਚੇ ਦਿਲੋਂ ਗੁਰੂ ਦਾ ਹੁਕਮ ਮੰਨੀਏ, ਤਾਂ ਭਟਕਣਾ ਦੂਰ ਹੋ ਜਾਂਦੀ ਹੈ। ਉਹੀ ਕੰਮ ਕਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਜੋ ਗੁਰੂ ਕਰਨ ਲਈ ਆਖੇ। ਜੇ ਸਤਿਗੁਰੂ ਮਿਹਰ ਕਰੇ, ਤਾਂ ਪ੍ਰਭੂ ਦਾ ਨਾਮ ਸਿਮਰਿਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਗੁਰੂ ਦੇ ਸਨਮੁਖ ਹੋਇਆਂ ਪ੍ਰਭੂ ਦੀ ਬੰਦਗੀ-ਰੂਪ ਸਭ ਤੋਂ ਚੰਗਾ ਲਾਭ ਮਿਲਦਾ ਹੈ। ਪਰ ਮਨ ਦੇ ਪਿੱਛੇ ਤੁਰਨ ਵਾਲਾ ਮਨੁੱਖ ਨਿਰਾ ਕੂੜ ਨਿਰਾ ਹਨੇਰਾ ਹੀ ਖੱਟਦਾ ਹੈ।

अगर सच्चे दिल से गुरू का हुकम मानें, तो भटकना दूर हो जाती है। वही काम करना चाहिए, जो गुरू करने के लिए कहे। अगर सतिगुरू मेहर करे, तो प्रभू का नाम सिमरा जा सकता है। गुरू के सन्मुख होने से प्रभू का बंदगी-रूप सबसे बढ़िया लाभ मिलता है। पर मन के पीछे चलने वाला मनुष्य निरा झूठ निरा अंधकार ही कमाता है।

Ex Hazoori Raagi, Nirmal Singh dies of CoViD19

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी पद्मश्री ज्ञानी निर्मल सिंह का गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 तड़के करीब 4:30 बजे निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।


Singh, who recently returned from abroad, was admitted to Guru Nanak Dev Hospital after he complained of breathlessness and dizziness on March 30.

माँ की अखण्ड ज्योति

ज्वाला माँ की अखण्ड ज्योति आपके सारे दुःख हर लेगी।

UP resident, 25 dies of CoVid19 as he hid his Travel History

His first test report for Covid-19 came positive at BRD, but the samples were sent to King George's Medical University, Lucknow for a confirmatory test, as well.



This is the first fatality from Covid-19 in the state. The patient hailed from Turkahiya locality in Basti District, and owned a grocery shop there.

Upon his admission to the Basti Hospital, he hid his recent travel history to Mumbai and Hyderabad, and was thus admitted to the general ward, said hospital authorities.

The total number of patients infected with Covid-19 in Uttar Pradesh reached 109, with five new cases reported on Wednesday.


Coronavirus - a bliss!

Got this from a friend 😂

Coronavirus 🦠 is the best thing that could happen:
 • My wife does not want to travel
 • She doesn't want to buy anything because everything comes from China.
 • She does not go to the Mall (or any event) for fear of being infected.
 • And the best part, is that she stays all day and night with her  mouth covered 😷
 This is not a virus.
 ! It is salvation!

Bengaluru techie orders food, loses ₹95,000 in an online scam

N.V. Sheikh of Bengaluru's Koramangala used a food delivery app on his smartphone to order a pizza on December 1 afternoon.

After the meal was not delivered even an hour after the order was placed, he looked for the customer care service of the food mart. When he called up, he was reportedly told by the man on the other end that the order was not being accepted by eateries and that a refund would be made.

The man allegedly told Sheikh that he would receive a phone message, and his refund request would be processed once he clicked on a link provided therein.

He was left poorer by 95,000 as he fell victim to online fraudsters after ordering a pizza, leaving a bad aftertaste in his mouth.

बेटी - एक गर्वपात्र



एक पिता ने अपनी बेटी की सगाई करवाई !
लड़का बड़े अच्छे घर से था
तो पिता बहुत खुश हुए !!

लड़के ओर लड़के के माता पिता का स्वभाव बड़ा अच्छा था !

तो पिता के सिर से बड़ा बोझ उतर गया !!

एक दिन शादी से पहले ;
लड़के वालो ने लड़की के पिता को खाने पे बुलाया~~!!

पिता की तबीयत ठीक नहीं थी ; फिर भी वह ना न कह सके !

लड़के वालो ने बड़े ही आदर सत्कार से उनका स्वागत किया~~!!

फ़िर लडकी के पिता के लिए चाय आई~~!!

शुगर कि वजह से लडकी के पिता को चीनी वाली चाय से दुर रहने को कहा गया था~~!!

लेकिन लड़की के होने वाली ससुराल घर में थे तो चुप रह कर चाय हाथ में ले ली~~!!

चाय कि पहली चुस्की लेते ही वो चोक से गये !

चाय में चीनी बिल्कुल ही नहीं थी~~!
और इलायची भी डली हुई थी !!

वो सोच मे पड़ गये कि ये लोग भी हमारी जैसी ही चाय पीते हैं~~!!

दोपहर में खाना खाया वो भी बिल्कुल उनके घर जैसा

दोपहर में आराम करने के लिए दो तकिये, पतली चादर !

उठते ही सोंफ का पानी पीने को दिया गया~~!!

वहाँ से विदा लेते समय उनसे रहा नहीं गया तो पुछ बैठे ; 
मुझे क्या खाना है ~ ~!!
क्या पीना है ~~~!!!
मेरी सेहत के लिए क्या अच्छा है ~~~~~!!!!

ये परफेक्टली आपको कैसे पता है ~~~?

तो बेटी कि सास ने धीरे से कहा कि कल रात को ही आपकी बेटी का फ़ोन आ गया था~~!! 

ओर उसने कहा कि मेरे पापा स्वभाव से बड़े सरल हैं ; बोलेंगे कुछ नहीं ; प्लीज, अगर हो सके
तो आप उनका ध्यान रखियेगा !

पिता की आंखों मे वहीँ पानी आ गया था~~!!

लड़की के पिता जब अपने घर पहुँचे तो घर के हाल में लगी अपनी स्वर्गवासी माँ के फोटो से हार निकाल दिया~~!!

जब पत्नी ने पूछा कि ये क्या कर रहे हो ?

तो लडकी क` पिता बोले -मेरा ध्यान रखने वाली मेरी माँ इस घर से कहीं नहीं गयी है~~!!

बल्कि वो तो मेरी बेटी
के रुप में इस घर में ही रहती है !

और फिर पिता की आंखों से आंसू झलक गये ओर वो फफक-फफक कर रो पड़े ~~!!

दुनिया में सब कहते हैं ना !
कि बेटी है~~
एक दिन इस घर को छोड़कर चली जायेगी !

मगर मैं दुनिया के सभी माँ-बाप से ये कहना चाहता हूँ~~ कि बेटी कभी भी अपने माँ-बाप के घर से नहीं जाती~~बल्कि वो हमेशा उनके दिल में रहती है~~!!

इस पोस्ट को शेयर जरूर करे ताकि सभी पढ़ने वालों को यकीन हो जाये कि बेटियां परिवार पर बोझ नही होती....